बच्चों में पॉलीप की समस्या

Petals Children Hospital

बच्चों में पॉलीप की समस्या

पॉलीप बच्चों की आँतों में होने वाले मस्से को कहते हैं। आमतौर पर ये बड़ी आंत में पाया जाता है, लेकिन कभी कभी, छोटी आंत एवं पेट में भी पनप सकता है। ज्यादातर बच्चों को पॉलीप की वजह से मल में रक्तस्राव होता है। कुछ बच्चों में ये मल- द्वार से बाहर भी आ जाता है, और अंगूर के तरह दिखता है।

वयस्कों में ज्यादातर पॉलीप कैंसर का कारण हो सकता है लेकिन बच्चों में बहुत ही कम प्रतिशत में ये कैंसर के कारण होता है। इसका इलाज दूरबीन पद्धति (एंडोस्कोपी ) के द्वारा संभव है। इस पद्धति में बच्चे को बेहोश कर के मल-द्वार से पतला पाइपनुमा एण्डोस्कोप डाला जाता है और बिना चीरे के पोलिप को काटा जाता है। एंडोस्कोपी के बाद बच्चे को आमतौर पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है और एक दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। 20-50% बच्चों में इसकी दुबारा पनपने की आशंका रहती है।

Petals Children Hospital